PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-राजस्थान-गुजरात सीमा पर रीको थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर मावल चौकी पर चल रही नाकेबंदी के दौरान एक आईसर ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक ने दावा किया कि वाहन में चावल के कट्टे भरे हैं, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर गहन तलाशी ली गई।
जांच में पता चला कि चावल के कट्टों की आड़ में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 148 पेटियां छिपाकर रखी गई थीं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक भरतसिंह नायक (35) को गिरफ्तार कर लिया, जो हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है।
पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि वह यह शराब हरियाणा से गुजरात के बड़ौदा ले जा रहा था। इस कार्रवाई में मावल चौकी के प्रकाश कुमार, भवानी सिंह और ओम प्रकाश सहित पूरी टीम मौजूद रही। रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।