PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में अवैध शराब परिवहन करते ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक से 160 पेटियां जब्त की गई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर कार्रवाई की।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत, राजस्थान सीमा से गुजरात में प्रवेश कर रहे एक ट्रक को मावल चौकी पर रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में विभिन्न ब्रांडों की 160 पेटी अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी, जिसे बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र सागरमल को गिरफ्तार किया है, जो सीकर जिले के जीण माता थाना क्षेत्र के खुर्द गांव का निवासी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

