PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी की जा रही है। इसी दौरान शनिवार को एक आईसर ट्रक को रुकवाया गया। जब ट्रक के चालक से पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद, ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी पाई गई। पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया।
पुलिस ने जब ट्रक में मौजूद शराब की गिनती की, तो उसमें पंजाब निर्मित 344 पेटियां बरामद हुईं, जिन्हें गुजरात ले जाया जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में मावल चौकी के किशनलाल, प्रकाश कुमार और महेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।