
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-राजस्थान के आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 60 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।
रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के अनुसार, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर नाकेबंदी की जा रही थी। मंगलवार रात करीब 11 बजे एक गन्ने से लदा ट्रक आया। पुलिस को चालक की बातों से शक हुआ। तलाशी में गन्ने के नीचे से 607 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आया कि शराब पंजाब से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। शराब की गिनती में पुलिस को रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय लगा। उल्लेखनीय है कि रीको पुलिस ने दो दिन पहले भी एक ट्रक से 40 लाख की शराब जब्त की थी।
कार्रवाई में एसआई पुखराज, एएसआई भवानी सिंह, हैड कॉन्स्टेबल किशनलाल, कॉन्स्टेबल प्रकाश, भवानी सिंह, दिलीप सिंह और ओम प्रकाश की टीम शामिल थी।


