PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) शंकरलाल मीणा को शुक्रवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। पंचायत समिति परिसर में आयोजित एक समारोह में जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने उनके कार्यकाल को जनसेवा के प्रति समर्पित बताया।विदाई कार्यक्रम से पूर्व, एसडीएम शंकरलाल मीणा ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर पंचायत समिति की आमसभा में भाग लिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मीणा ने इस दौरान आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
प्रधान लीलाराम गरासिया ने एसडीएम मीणा के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने बताया कि मीणा ने हमेशा लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्र की जरूरतों के प्रति संवेदनशील रहते हुए तेजी से समाधान करवाए। गरासिया ने उनकी कार्यशैली को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।
समारोह में उप प्रधान ललित सांखला, सीओ गोमाराम, बीडीओ पुखराज सरेल, जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल, पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया, रामलाल रनोरा, शर्मी बाई और सरपंच भरमाराम सहित कई जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने एसडीएम मीणा के स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
