PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए आबूरोड एसडीएम को पिंडवाड़ा व रेवदर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं शिवगंज में तहसीलदार सिरोही को एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
आदेश में बताया कि एसडीएम के रिक्त पदों को देखते हुए कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के लिए अतिरिक्त कार्यभारी सौंपा है। आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा को पिंडवाड़ा का पद रिक्त होने पर व रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण के अवकाश से लौटने तक रेवदर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शिवगंज में एसडीएम व तहसीलदार का पद रिक्त होने पर तहसीलदार सिरोही देशलाराम परिहार को शिवगंज एसडीएम का अतिरिक्त पदभार सौंपा है।