PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। तीन दिन पहले रात में एक सांड द्वारा रेलवे परिसर में एक साल की मासूम को कुचलने के बाद भी प्रशासन अब तक हरकत में नहीं आया है। शहर में सांड खुलेआम सड़कों पर घूम रहे है। जिससे कई बार यातायात भी बाधित होता है।
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दो सांड आपस में रेलवे स्टेशन चौराहे पर जमकर भिड़े। सांडों के भिड़ने के दौरान वाहन चालक डर गए। आसपास मौजूद दुकानदारों ने पानी डालकर और लाठी मारकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांड आपस में भिड़ते रहे।
व्यापारी कपिल भम्भानी में बताया की सांडों का आतंक रेलवे स्टेशन से लेकर बाजारों में फैला हुआ है। इन्हें पकड़कर गौशाला या नंदी शाला प्रशासन नहीं भेज रहा है। जिसके चलते आए दिन सांड लोगों को चोटिल कर रहे है। वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे है।