PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर के सदर थाना क्षेत्र के महीखेड़ा चनार बोर्ड पर सोमवार रात को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जहां हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद रात्रि के समय दोनों मृतकों को एम्बुलेंस के द्वारा राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त नहीं होने से उनके शव को मोर्चरी में रखवाया और सुबह आसपास के ग्रामीणों से पता कर दोनों मृतकों की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय पुत्र जगदीश बैरवा उम्र 28 साल निवासी मोरथला और रमेश कुमार पुत्र केसाजी उम्र 21 साल निवासी रेवदर की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किए।