PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में बुधवार को साईं बाबा मंदिर के बाहर एक श्रद्धालु से बैग छीनने की घटना सामने आई। गुजरात के जामनगर निवासी रुस्तम डी. मदार का रुपयों से भरा बैग तीन अज्ञात युवक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर से आए यात्रियों का एक समूह साईं बाबा मंदिर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक मदद के बहाने उनके पास पहुंचे और बातचीत करने लगे। मौका पाकर उनमें से एक युवक ने रुस्तम डी. मदार का बैग उठाया और भाग निकला।
घटना देख पास मौजूद टेंपो चालक और अन्य लोगों ने शोर मचाया और आरोपियों का पीछा किया। भागते हुए युवक हवाई पट्टी की ओर घुस गए। पीछा कर रहे लोगों ने तुरंत शहर थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे तक आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित रुस्तम डी. मदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शहर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
