PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में गुरुवार रात को रोडवेज बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आकराभट्टा निवासी सोहनलाल पुत्र गणेशराम बंजारा बाइक पर आकराभट्टा से तलहटी की ओर जा रहा था, तभी ब्रह्माकुमारी गेट के बाहर जयपुर से आबूरोड रही राजस्थान रोडवेज की बस टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोहनलाल घायल हो गया। जिसे उपचार के किए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया। जंहा शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में रोडवेज जब्त किया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।