PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर में सड़कों की खस्ताहाल हालत और जगह जगह पड़े गड्डों को लेकर मंगलवार से चले आमरण अनशन को गुरुवार दोपहर को एसडीएम गौरव रविंद्र सालूखे के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। एसडीएम के आश्वासन का असर शुक्रवार को देखने को मिला। सुबह से पीडब्लूडी और रूडीप के अधिकारियों ने गड्डों को गिट्टी और पत्थर डालकर भरवाया।
सुबह से ही शहर के रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड रोड, पारसीचाल समेत अन्य जगह ट्रैक्टर की मदद से गड्डों में गिट्टी भरी जा रही है। गौरतलब है कि शहर में मुख्य सड़क हो या अन्य क्षेत्र की सड़क सब जगह सड़कें टूटी है और गड्डे पड़े हुए है। पीडब्लूडी एक्सईएन रमेश बराडा ने कहा कि फिलहाल सड़कों पर पड़े गड्डों को गिट्टी और मिट्टी भरवाई जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। बारिश के मौसम के थमने के बाद मुख्य सड़क की स्थायी मरम्मत करवाकर उसे दुरुस्त किया जाएगा।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल