PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से शराब जब्त की है। रीको थाना अधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि मावल चौकी पर सिरोही की तरफ से आ रही ट्रक रुकवा कर चालक से सामान के बारे में पूछताछ की तलाशी में ट्रक में मैदे के कट्टे मिले। जिन्हें हटाकर तलाशी ली तो कट्टों के बीच 85 पेटी राजस्थान निर्मित शराब जब्त की शराब की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए हैं।
शराब तस्करी के आरोप में श्रवण कुमार कुमावत पुत्र रामलाल निवासी नोखा बीकानेर को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह बीकानेर से मैदे के कट्टे लेकर अहमदाबाद की तरफ जा रहा था। उसे कॉल आया और कॉल पर युक्क ने आरोपी चालक को पाली के जोजावर से शराब भरकर अहमदाबाद छोड़ने की बात कही।
एक पेटी शराब के 1 हजार रुपए देने की बात कही। आरोपी चालक को शराब अहमदाबाद छोड़ने के 85 हजार रुपए मिलने थे। चालक ट्रक लेकर पाली के जोजावर के पास गया और अपने ट्रक में राजस्थान निर्मित शराब को भरवाया और फिर वह अहमदाबाद जाने वाला था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त किया है। मोबाइल नंबर के आधार पर शराब भरवाने वाले युक्क को नामजद आरोपी बनाया है उसकी तलाश है।