PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड रीको औद्योगिक क्षेत्र प्रथम के चंद्रावती इलाके में सोमवार शाम एक मार्बल फैक्ट्री में मार्बल अपशिष्ट खाली करते समय करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई।
रीको पुलिस थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे हुई। फैक्ट्री में मार्बल अपशिष्ट के लिए टैंक बने हुए हैं, जिन्हें पूरा भरने के बाद पानी को मोटरों से और अपशिष्ट सैलरी को मजदूरों की सहायता से खाली किया जाता है।
लाडनूं, नागौर निवासी सीताराम पुत्र परमानंद मेघवाल सैलरी टैंक खाली कर रहा था। मोटर से पानी निकलते समय मोटर और उसमें लगी चेन में करंट आ गया था। जिससे सीताराम अचेत होकर गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीताराम को तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।

