
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-विधायक कोली को रोका, नहीं बता पाये गृहमंत्री को क्षेत्र की समस्या
आबूरोड। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आबूरोड दौरे के तहत हवाईपट्टी पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे रेवदर विधायक मोतीराम कोली को पुलिस प्रशासन ने रोकते हुए मिलने नही दिया।
विधायक मोतीराम कोली केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के निर्धारित समय से करीब एक घंटा पहले हवाई पट्टी आबूरोड पहुंचे। कुछ समय बाद केन्द्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर के आने पर विधायक मोतीराम कोली जैसे ही हवाईपट्टी की ओर बढे तो वहां मौजुद पुलिसकर्मियों ने विधायक को रोक दिया। जिस पर विधायक ने प्रोटोकॉल के तहत उनके जाने की जानकारी दी। साथ ही विधायक मोतीराम कोली ने सरकार के नेता व मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं व आदर्ष सोसायटी का पैसा आमजनता को दिलाने की मांग को लेकर गृह व सहकारिता मंत्री से मिलने जाना चाहते थे
उधर विधायक मोतीराम कोली के साथ हुए इस व्यवहार पर राजस्थान सरकार के पूर्व सलाहकार व सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढा ने ट्वीट करते हुए बताया कि रेवदर विधायक मोतीराम जी कोली को हवाई पट्टी आबूरोड पहुंचने के बाद भी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मिलने नहीं दिया गया।
अनुसूचित जाति के व्यक्ति के प्रति यह भाजपा की मानसिकता हैं। इतना ही नहीं यह निर्धारित मानदंडों का भी उल्लंघन हैं। मैं इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं।
आश्चर्य यह हैं कि यह सब सदन के नेता मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ। आबूरोड मोती कोली जी के विधानसभा क्षेत्र में हैं।
वर्तमान विधायक को किसी भी संवैधानिक व्यक्ति के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के बावजूद भाग लेने नहीं दिया गया। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ राज्य एवं केंद्र सरकार से कार्यवाही की मांग करता हूं। अनुसूचित जाति आयोग और विधानसभा अध्यक्ष @VasudevDevnani जी से भी निवेदन करता हूं कि वे इसका तुरंत संज्ञान ले।


