PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के आबूरोड दौरे के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। साथ ही रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
मांगों के मुख्य बिंदु में डीएफसीसीएल लाइन और आईआर लाइन को लिंक कर आबूरोड में ठहराव प्वाइंट बनना, पुरानी पेंशन को लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन, प्वाइंट्स मैन अपग्रेडेशनव हार्ड ड्यूटी एवं रिस्क अलाउंस के आदेश जारी करवाना, एलडीसीई ओपन टू ऑल, चेकिंग स्टाफ व एसी एस्कॉर्ट्स स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा देना, ट्रैक मेंटेनर को रक्षक डिवाइस व संक्रमण भत्ता देना, पीवे मेन्युअल में संशोधन, सुविधा पास पीटीओ में माता पिता को सम्मिलित करना, रनिंग स्टाफ को 16+30=46 घंटे का साप्ताहिक विश्राम देना, टैक्स सीलिंग 10 लाख व CGIS राशि 15 लाख, एमएसीपी में वैरी गुड APAR समाप्त करना, राज्य कर्मचारियों की तरह बिना रैफरल प्रक्रिया के अनुबंधित अस्पतालों में उम्मीद कार्ड से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना, आठ घंटे ड्यूटी रोस्टर की मांग रखी।
इस दौरान मौके पर श्रवण लाल सैनी, मंगल मीना, अनिल कुमार शर्मा, रामराज मीना, मोहित श्रीवास्तव, करण धवलेशा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।