PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में रीको थाना क्षेत्र के मावल में स्टेशन के ब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मावल चौकी हेड कॉन्स्टेबल किशनलाल रावत मौके पर पहुंचे। हेड कॉन्स्टेबल किशन रावत ने बताया कि ब्रिज के नीचे एक युवक के शव होने की सूचना मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने राजस्थान सहित गुजरात के थानों में फोटो भेजे हैं। मृतक युवक की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है।