PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर चण्डावल-बगड़ी नगर स्टेशनों के मध्य ब्रिज परे आरसीसी बॉक्स डालने ब्लॉक लिया है। इससे 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. ट्रेन 23 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही चलेगी। 19736, मारवाड़ जं. जयपुर 23 दिसंबर को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 22 दिसम्बर को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 22 दिसम्बर को उपरोक्त रूट से चलेगी