PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड।सदर थाना क्षेत्र के निचलागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले मार्ग पर पूर्व उप सरपंच के साथ लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जाम्बुड़ी के थानाफली निवासी पूर्व उप सरपंच अय्यूब खान ने बताया कि वह अपने घर कोटेश्वर निजी कार्य से बाइक पर जा रहा था। इस दौरान जाम्बुड़ी दारू ठेके के आगे चार अज्ञात युवक मौके पर आए और परिवादी का मोबाइल छीनने की कोशिश की उस दौरान एक युवक ने उप सरपंच के सिर पर लाठी से हमला कर दिया और बाइक लेकर भागने लगे।
घटना के दौरान उप सरपंच ने शोर मचाया तो आस पास के ग्रामीण मौके पर आए तो लुटेरों ने मोटर साइकिल मौके पर छोड़कर भाग गए। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर मौके से भाग चुके थे। वहीं घटना को लेकर उप सरपंच ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।