PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-भा.ज.पा. मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने बजट 2025 को ‘सयाहाना’ (सार्थक और प्रभावी) बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के हर वर्ग के लिए लाभकारी है, खासतौर पर किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शामिल की गई हैं। प्रेम सिंह लोधा ने बताया कि इस बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में मदद करेगा। उनका मानना है कि यह बजट देश को अगले कई वर्षों तक समृद्धि की दिशा में अग्रसर करेगा।

