PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-गुजरात से आबूरोड के आसपास घूमने आए तीन युवकों के साथ मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। घटना की जानकारी मिलने पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है। रीको पुलिस थाने में गुजरात से घूमने आए तीन युवकों से मारपीट कर मोबाइल छीने जाने का मामला दर्ज किया गया है।
किशन पुत्र मुकेश पाटनी निवासी छापी, गुजरात ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत रात्रि वह अपने दो साथियों के साथ गुजरात लौट रहे थे। मावल ग्रोथ सेंटर के पास सर्विस रोड पर खड़े होने के दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उनके पास आए और उनसे मारपीट कर उनके मोबाइल छीनकर भाग गए।
घटना के दौरान अज्ञात हमलावरों ने इन पर्यटक युवकों से मारपीट की। युवक जान बचाने के लिए सर्विस रोड से पेट्रोल पंप की तरफ भागे। जहां हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
