PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व देवाराम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक एवं गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के सुपरविजन में हरचन्द देवासी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर नब्बे हजार दो सौ रूपये जब्त कर तीन मोटरसाईकिलों को कागजात के अभाव में डिटेन किया गया।
घटना विवरण: दिनांक 23.01.2025 को जरीये मुखबिर सूचना अनुसार केसरगंज आबूरोड में एक मकान में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से पैसो को दांव पर लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर उक्त मकान पर घेरा डाल कर मकान में प्रवेश करने पर चार व्यक्ति ताश के पत्तों से पैसों को दांव पर लगाकर चार व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले जिन्हें दस्तयाब कर तलाशी लेने पर चारों व्यक्तियों के पास से दांव पर लगाई गई जुआ राशि नब्बे हजार दो सौ रूपये तथा 52 ताश के पत्तों को जब्त कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाईकिलों को कागजात के अभाव में डिटेन में किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
01 कैलाश कुमार पुत्र खेमचन्द जाति सैनी उम्र 45 साल पेशा व्यापार निवासी केसरगंज आबूरोड।
02 यासिन शाह पुत्र मेहमुद शाह जाति मुस्लमान उम्र 39 साल ड्राईवर निवासी नागौरी मोहल्ला आबूरोड।
03 फिरदौस उर्फ गुगु पुत्र सादुल खान जाति मुस्लमान उम्र 50 साल पेशा व्यापार निवासी केसरगंज आबूरोड।
04 आरीफ कुरैशी पुत्र ईलाई बक्स जाति मुस्लमान उम्र 43 साल पेशा अण्डे की लारी चलाना निवासी छोटी मज्जिद के पास आबूरोड।
पुलिस टीमः-
1. हरचन्द देवासी नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर।
2 लाखाराम कानि. 58 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
3 प्रविणसिंह कानि. 883 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
4 राजिव कानि. 815 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
5 बद्रीनाथ कानि. 766 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
6 ओमप्रकाश कानि. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
7 ओमप्रकाश कानि. 422 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
8 कमला म.कानि. 865 पुलिस थाना आबूरोड शहर।

