PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | शहर के रीको थाना क्षेत्र इलाके के करोई फली में दो दिन पूर्व पैसे की बात को लेकर पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र मुकेश शर्मा की रिपोर्ट पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में आरोपी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया।
वहीं शनिवार को पुलिस ने आरोपी राकेश शर्मा को कोर्ट में पेश किया। जहाँ से कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए है। थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि मामले में मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और अनुसंधान किया जा रहा है। जल्दी ही मामले में चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी