PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर के रीको थाना क्षेत्र गैल के पास हाईवे पर खड़ी गाड़ी में मृत पशुओं का मांस मिलने से मौके पर भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने गाड़ी में गोमांस होने की बात कही। जीप में गोमांस की जानकारी पर रीको थाना पुलिस पहुंची और गाड़ी कब्जे में ली। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को आबूरोड निवासी दो युक्क डीसा से •जीप लेकर नसीराबाद जाने वाले थे। हाईवे पर गाडी खड़ी कर अपने घर खाना खाने गए थे।
उस दौरान गाड़ी से बदबू आने पर कुछ युवकों ने गाड़ी में देखा तो उन्हें मांस के टुकड़े दिखाई दिए इससे मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे और जीप में गोमांस होने की सूचना पर जीप को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि चालक सहित अन्य युक्क से पूछताछ पर सामने आया कि वे लोग मृत पशुओं का मांस गुजरात के डीसा स्थित गोशाला से लेकर आये थे और उन्हें इसे लेकर नसीराबाद जाना था। पुलिस ने बताया कि गोशाला में मृत पशुओं को उठाने ठेका जिस फर्म को दिया है, उसके द्वारा यह मृत पशुओं का मांस डीसा से मंगवाया था जो आबूरोड के रास्ते नसीराबाद जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सब इंस्पेक्टर पुराराम सहित पुलिस की टीम को गुजरात के डीसा भेजा गया है और मामले में जांच की जा रही है।