PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में गंभीर प्रकृति के अपराधों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में जारी निर्देशानुसार देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत निर्देशन में सुरेश चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद फरार हुए अपराधी को दस्तयाब करने हेतु अथक प्रयास कर निरन्तर कार्य करते हुए अभियुक्त दीपक उर्फ का कालु को वडोदरा (गुजरात) से दस्तयाब किया है।
घटना का विवरणः-स्वास्तिक आई.सी.यू. पालनपुर में इलाजरत् घायल व्यक्ति महेन्द्र कोली पुत्र बाबू लाल जाति कोली उम्र 24 वर्ष ने बयान दिया कि दिनांक 20.10.2024 को घर से खाना खाकर रात को 10 बजे मैं व मेरा दोस्त राहुल घर से निकल कर चाचा म्यूजियम चौराहे पर बैठे थे। रात्रि में वक्त 12:00 से 12:30 बजे के आसपास दीपक आदिवाल निवासी इन्द्रा कॉलोनी व उसका साथी जगिया राणा एक्टिवा लेकर आये। दीपक ने जगिया से कहा कि एक्टिवा से पेट्रोल निकाल इस पर जगिया ने बोतल में पेट्रोल निकाला फिर दीपक आदिवाल ने पेट्रोल मेरे चेहरे पर डालकर माचिस से आग लगा दी। दीपक ने मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे चेहरे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी वगैरा पर्चा बयान पर मुकदमा संख्या 102 दिनांक 21.10.2024 धारा 115 (2), 118 (1), 109 (1),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में पुलिस थाना आबूपर्वत पर दर्ज कर अनुसंधान सुरेश चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी आबूपर्वत द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाये। अभियुक्तों के मौके से फरार होने से सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने घटना के बाद से ही बिना विश्राम किये लगातार एक्टिव रहकर मुखबीर तंत्र के जरिये अभियुक्त दीपक उर्फ कालु के संभावित ठिकानों की जानकारी प्राप्त करते हुए वडोदरा (गुजरात) में छुपे हुए अभियुक्त दीपक उर्फ कालु को दस्तयाब किया। अभियुक्त दीपक उर्फ कालु को बाद पूछताछ आज दिनांक 23.10.2024 को मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः दीपक कुमार उर्फ कालु पुत्र स्वर्गीय दिलवर जाति वाल्मिकी उम्र 25 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी आबूपर्वत ।
पुलिस टीमः-
1 मुश्ताक कुरैशी हैडकानि नं 458 पुलिस थाना आबूपर्वत।
2 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
3 बाबू सिंह राणावत कानि नं 330 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
4 आदर्श कानि नं 299 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
5 विजय सिंह कानि नं. 72 पुलिस थाना अबापर्वत ।
6 ओमाराम कानि नं 857 पुलिस थाना आबूपर्वत।
7 मोहन लाल कानि नं 323 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
8 दलाराम कानि नं 418 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
9 नरेन्द्र कानि नं. 974 साईबर सेल सिरोही।