PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के डेरी में गुरुवार को एक व्यक्ति रपट पर बह गया। जिसका शव 20 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर मिला। शव मिलने की सूचना पर रीको थानाधिकारी सीताराम मय टीम के मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकलवा कर शव मॉर्च्यूरी में रखवाया।
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि नोनाराम (55) निवासी डेरी गुरुवार को दोपहर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, इस दौरान रपट पार करते समय पानी के तेज वेग में बह गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विरमाराम, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह फिर से एसडीआरएफ टीम ने सर्च शुरू किया और करीब 8 बजे नोनाराम का शव घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर नदी में नजर आया। जिस पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर मॉच्र्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।