PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-पत्थरबाजी कर मारपीट करने के अज्ञात आरोपियों को मात्र 24 घण्टे में किया गिरफ्तार डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत आबूपर्वत के सुपरवीजन में प्रदीप डागा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चनार-गिरवर रोड पर दिनांक 19.12.2025 को पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थरबाजी कर मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो के साथ मारपीट कर अवैध रूप से शराब के लिये रूपयों की मांग करने के पांच आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर नामजद कर दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 19.12.2025 को रात्रि करीब 6.30 पीएम पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि गिरवर-चनार रोड पर चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोड पर पत्थर बाजी कर आने-जाने वाले राहगीरो के साथ मारपीट कर रहे है वगैरा सूचना मिलने पर प्रदीप डागा नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड सदर मय जाब्ता द्वारा मौके पर चनार रोड पर पहुंचें व मौके पर पुलिस चौकी गिरवर का जाब्ता भी उपस्थित मिला, जिस पर मौके पर की गयी पत्थरबाजी व रास्ते जा रहे तीनो मोटरसाईकिल सवारो के साथ शराब के लिये अवैध रूप से रूपयो की मांग कर मारपीट करने से अज्ञात आरोपिगणों की तलाश शुरू की गयी तथा प्रार्थी रिकू चौधरी पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी तुलसीपुरा पावटा जिला कोटपुतली-बहरोड द्वारा शराब के लिये अवैध रूप्यो की मांगकर नहीं देने पर सरिये, लाठी व छुरी से हमला कर चोटे पहुँचाने के संबंध में दी जिस पर प्रकरण सं. 497 दिनांक 20.12.2025 धारा 189(2),190,191(2),119 (1), 110,115 (2), 126 (2) बीएनएस मे दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- घटना की गंभीरता को देखते हुये मौके के आस-पास के सीसीटीवी केमरे व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपीगणों की तलाश चार अलग-अलग टीमें गठित की जाकर सुरागरसी के प्रयास प्रारंभकिये गये। चनार-गिरवर रोड पर पत्थर बाजी कर अज्ञात पांच लोगो द्वारा रास्ते चलते एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्तियो को रोककर उन से अवैध शराब के लिये रूपयो की मांग कर नहीं देने पर सरिये, लाठी व छुरी से हमला कर गंभीर रूप से मारपीट करने के पांचों आरोपियों गठित टीमो द्वारा भरसक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर पांचो आरोपियों को नामजद कर दस्तियाब कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- अनिल कुमार पुत्र मनराराम जाति ग्रासिया उम्र 28 साल पैशा ड्राईविंग निवासी चण्डेला बोर्ड, चण्डेला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
- सोमाराम पुत्र अर्जुन जी जाति ग्रासिया उम्र 27 साल पैशा मजदूरी निवासी चण्डेला बोर्ड, चण्डेला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
- प्रभु उर्फ टोपी पुत्र जुमाराम जाति ग्रासिया उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी चण्डेला बोर्ड, चण्डेला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
- मुकेश कुमार पुत्र रामाराम जाति ग्रासिया उम्र 22 साल पैशा मजदूरी निवासी चण्डेला बोर्ड, चण्डेला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
- रमेश कुमार पुत्र नारायण लाल जाति ग्रासिया उम्र 19 साल पैशा मजदूरी निवासी चण्डेला बोर्ड, चण्डेला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
पुलिस टीम-
1 प्रदीप डागा निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2 भूरीसिह सउनि, पुलिस थाना आबूरोड सदर
3 मोहनलाल कानि 323, पुलिस थाना आबूरोड सदर
4 सरूपसिंह कानि. 240 पुलिस थाना आबूरोड सदर
5 सुभाष कानि 220, पुलिस थाना आबूरोड सदर,
6 बाबूसिंह कानि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर
7 ईश्वरसिह कानि. 794 पुलिस थाना आबूरोड सदर
8 दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर
9 उम्मेदसिह कानि. 756 पुलिस थाना आबूरोड सदर
10 ब्रज भूषण कानि. 985 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
