PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड़ पंचायत समिति की बैठक प्रधान लीलाराम की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभा भवन में संपन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया और आरोप लगाया कि वे जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।
झोलाछाप डॉक्टर का मुद्दा उठाया
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस पर बीसीएमओ गौतम मुरारका ने जानकारी दी कि वे पांच डॉक्टरों पर कार्रवाई कर चुके हैं। उन्होंने अस्पतालों की स्वीकृति न मिलने से भाकर और अन्य क्षेत्रों में लोगों को हो रही परेशानी से भी सदन को अवगत कराया, जहां इलाज के लिए 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी के कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। वन विभाग की अनुमति के अभाव में वन अधिकार के पट्टे नहीं बन पा रहे हैं, जिनकी फाइलें लंबे समय से लंबित हैं।
बिजली विभाग द्वारा डिमांड नोट जारी होने और पैसे जमा कराने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है; पैच वर्क के नाम पर लीपापोती की जा रही है, जो जल्द ही उखड़ने लगता है। सदन में ऐसे कार्यों को रोकने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की गई
आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत पर नाराजगी जताई
आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत में लीपापोती पर भी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। टीएडी हॉस्टल में समुचित साधन और बेड न होने से बच्चों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी सदन में उठाया गया।
उपलागढ़ में वन विभाग की स्वीकृति न मिलने के कारण संचार सुविधा नहीं मिल पा रही है। किसानों को यूरिया न मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की। इस पर विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि किसान जरूरत से ज्यादा यूरिया का उपयोग कर रहे हैं और मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है, विभाग केवल वितरण का कार्य करता है।
स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की
जनप्रतिनिधियों ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए मेडिकल कैंप लगाने एवं आसान छात्रावास में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष शिविर लगाने का आग्रह किया।
जनजातीय विभाग में साइकिलों के नकारा पड़े होने पर जनप्रतिनिधि रोष व्यक्त करते हुए कहा कि साइकिल पड़े पड़े खराब हो गई इस पर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब यह योजना नहीं है
इस पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि समय रहते जब योजना चल रही थी, उस समय साइकिल क्यों नहीं बाटी गई। बैठक में जिन विभागों के अधिकारी नहीं आए उन्हें पत्र लिखने को कहा गया।बैठक में प्रधान लीलाराम गरासिया, उप प्रधान ललित सिंह सांखला, उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, आबकारी, पुलिस सहित अन्य युवाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
