PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबू रोड शहर के तरतोली मार्ग स्थित मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भक्ति संगीत पर नाचते-गाते हुए कथा में भाग लिया। पूरा परिसर भक्तिमय माहौल और जयकारों से गूंज उठा।
कथा के समापन समारोह में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने कथा प्रवचन सुने और आयोजन की सराहना की।यह संपूर्ण धार्मिक आयोजन डॉ. एमपी बंसल और उनके परिवार की ओर से कराया गया। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 29 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा और सुखदेव पूजन के साथ हुआ था। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे, जिससे पूरे शहर में धार्मिक वातावरण बन गया था।
भागवत कथा में जीवंत प्रसंगों का किया गया वर्णन
कथा के दौरान भागवत के प्रमुख और प्रेरणादायक प्रसंगों का सचित्र और भावपूर्ण वर्णन किया गया। इनमें ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, रामावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गिरिराज पूजा, छप्पन भोग, महारास लीला, रुक्मणि विवाह, फूलों की होली और सुदामा चरित्र जैसे प्रसंग शामिल रहे। कथावाचक ने सरल भाषा में भागवत का सार समझाते हुए धर्म, भक्ति और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
कथा के समापन अवसर पर विधि-विधान से हवन संपन्न कराया गया। हवन के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में अनुशासन और श्रद्धा का भाव साफ नजर आया, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल रहा।

