
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-आबूरोड में नगर मंडल कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष पद पर पुनर्नियुक्त होने पर नारायण सिंह भाटी का क्षत्रिय सरगरा समाज ने स्वागत किया। समाज के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर नारायण सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी। भाटी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सभी लोग पार्टी को मजबूत करने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में मोहन कुमार हीरागर, मनोज धनक, जसवंत राठौड़, मदन राठौड़, सुरेश राठौड़ मौजूद रहे। इसके अलावा संजू मकवान, लक्ष्मण चौहान, हरीश, रवि, सरवन कुमार, समरथ धानक, जयदीप और रमेश सहित क्षत्रिय सरगरा समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।


