PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/यूसुफ मेमन
सिरोही-नकबजनी का पर्दाफाश कर 02 विधि से संघर्षरत किशोरों को लिया पुलिस संरक्षण में, ताबें का गला हुआ वायर किया बरामद ।डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नकबजनी का पर्दाफाश कर 02 विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस सरक्षण में लिया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 12.12.2025 को प्रार्थी रमजान अली पुत्र मोहमद पीरू निवासी घोसी मोहल्ला, आबूरोड जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी कि मेरे ऑफिस मानपूर में निर्माणाधीन काम चल रहा है, जिसमे लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग पुरी हो चुकी थी। दिनांक 06.12.2025 को रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा मेरे ऑफिस के मुख्य दरवाजें का ताला तोडकर ऑफिस में लगी हुई लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग चुराकर ले गये है। वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 332/12.12. 2025 मामला धारा 331 (3), 305 बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसधान घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी केमरों पर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मुखबिर की सुचनानुसार गठित टीम द्वारा कठीन मेहनत लगन व तकनिकी आधार पर आसुचना सकंलित कर घटना मे करने वाले विधी से संघर्षरत किशोरो को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के दिनांक 06.12.2025 को रात्रि में रमजान अली के मानपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से ताला तोडकर ऑफिस में लगी हुई लाईट की वायरिंग व ए.सी. की पाईपिंग चुराकर ले जाना बताया जिस पर विधि से संघर्षरत किशोरों से ताबे का गला हुआ कॉपर 4.3 किलोग्राम बरामद किया गया तथा व विधि से संघर्षरत किशोरों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।
पुलिस टीमः-
1 श्रवणसिह सउनि पुलिस थाना आबूरोङ शहर
2 जगमालसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोङ शहर
3 बद्रीनाथ कानि न. 766 पुलिस थाना आबूरोङ शहर
4 ओमप्रकाश कानि न. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर
5 श्रवण कानि न. 538 पुलिस थाना आबूरोड शहर
