PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड क्षेत्र के गिरवर, चनार, चंडेला सहित रेवदर रोड पर देर शाम करीब 5 बजे जोरदार बारिश होने के बाद नदी नालों में पानी की तेज आवक हुई। साथ ही खेतों में भी पानी भर गया।
गिरवर निवासी रणजीत सिंह ने बताया की देर शाम को क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश आने से क्षेत्र की गोमती और झाबुआ नदी में पानी की तेज आवक हुई है। गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा की तेज बारिश के बाद नदियों में पानी आने से रेवदर जाने का मुख्य मार्ग बाधित हो गया है।
पुलिस ने नदी के दोनों नदियों के किनारे बेरीकेटिंग लगाई है। वाहनों को मूंगथला से आवल होते गिरवर गांव से रेवदर की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है। रेवदर से आबूरोड आ रहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल, जिला मंत्री सतीश शेट्टी भी नदी में पानी के तेज आने पर रुक गए। सुरेश कोठारी ने कहा की दोनों नदियों पर पुल बन रहा है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। जल्द ही अधिकारियो को निर्देशित कर कार्य को पूरा करवाया जाएगा।