
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़ः नदी में नहाने के दौरान डूबे दो युवक,
माउंट आबू से स्कूटी लेकर पहुंचे थे तीन युवक नदी मे नहाने, सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह मय जाब्ता पहुंचा मौके पर, पुलिस को मौके पर नदी के किनारे पर मिली स्कूटी, पुलिस और गोताखोरों के द्वारा डुबे यूवको को ढूंढने प्रयास किया शुरू, माउंट आबू नगर पालिका की आपदा टीम भी पहुंची मौके पर, सदर थाना क्षेत्र के किवरली रपट की है घटना, पूर्व में भी इसी रपट के पास दो युवकों की डूबने से हुई थी मौत