PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई। क्षेत्र में बारिश के बाद अम्बाजी मंदिर, दरबार स्कूल के सामने, पारसीचाल, अम्बाजी रोड सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के साथ-साथ मानपुर, आकराभट्टा और तलहटी में भी बारिश का दौर देखा गया। बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है, क्योंकि वे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि मौसम विभाग ने शहर में सुबह से ही बारिश होने का अनुमान जताया था। आबूरोड में अब तक औसत की मात्रा 43 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।