PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/यूसुफ मेमन
सिरोही-मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश कर 01 विधि से संघर्षरत किशोर को लिया पुलिस सरक्षण में। चोरी की 05 मोटरसाईकिले बरामद। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्य में गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले 01 विधि से संघर्षरत किशोर को किया दस्तयाब कर 05 मोटरसाईकिले बरामद की।
घटना विवरणः-दिनांक 13.12.2025 को प्रार्थी मनोहर सिंह पुत्र शैतान सिंह जाति राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी मुदरला पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि मोटर साईकिल हिरो डोण्डा स्पलेडर प्लस नंबर आरजे-24-एससी-8905 दिनांक 29.11.2025 को ईण्डसन बैक शान्ति कुज पार्क के सामने खडी कर गया था करीब 06 बजे वापस आकर देखा तो मेरी उक्त मोटर साईकिल बैंक के सामने से गायब थी तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल दिखाई नहीं दी। मेरी मोटरसाईकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 333/13.12.2025 मामला धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों पर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मुखबिर की सूचनानुसार गठित टीम द्वारा कठिन मेहनत, लगन व तकनिकी आधार पर आसूचना सकलित कर घटना करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को दौराने नाकाबन्दी मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब कर पुछताछ के दौरान ईण्डसन बैंक शान्ति कुज पार्क के सामने खडी चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया तथा इसी मुकदमें के अनुसंधान के दौरान विधि से संघर्षरत किशोर की ईत्तलानुसार उनके कब्जे से 04 अन्य मोटरसाईकिल चोरी की या किसी आपराधिक प्रकरणों में मतलुब होने का सन्देह होने से बरामद कर थाना परिसर में खडी करवाई है। बरामद की गई मोटरसाईकिलों में 01 हिरो होण्डा लीवो व 02 हिरो स्पलेण्डर प्लस व 01 हिरो स्पलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल है। बरामद 04 मोटरसाईकिलों के सबंध में पृथक से धारा 106 बीएनएसएस के तहत जाचं शुरू की गई व विधि से संघर्षरत किशोर को किशोर न्यायालय मे पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।
तरीका वारदातः विधि से संघर्षरत किशोर जो नजदीकी शहर व आस-पास के गांव में घुमता रहता है और अधिकतर हिरो / होण्डा कम्पनी की अच्छी मोटरसाईकिलों को देखकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक खोलकर चोरी कर भाग जाता है जो अपने सुविधानुसार मोटरसाईकिलो को छिपाकर रखता है और कोई ग्राहक मिलते ही तुरन्त सस्ते भाव में बेच देता हैं।
पुलिस टीमः-
1 श्रवणसिह सउनि पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 बद्रीनाथ हैड कानि. 766 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
3 श्रवण कानि. 538 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
4 ओमप्रकाश कानि. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
