
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको थाना पुलिस ने टावर से आरआरयू मशीन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार, 16 जून की रात को रीको क्षेत्र चंद्रावती में एयरटेल कंपनी के टावर से एक आरआरयू मशीन चोरी हुई। इसी दौरान ग्रोथ सेंटर मावल में स्थित एयरटेल टावर से दो आरआरयू मशीनें भी चोरी हो गईं। टावर का सर्वर डाउन होने पर कंपनी के अधिकारियों प्रेमसिंह लोधा और महावीरसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध सुरेश, मनोहर और सुनिल सैनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। आरोपी टावर लगाने और मशीन इंस्टॉल करने का काम करते थे, जिससे उन्हें आरआरयू मशीन की पूरी जानकारी थी।
एक आरआरयू मशीन की कीमत लगभग 4-5 लाख रुपए है। यह मशीन टावर से मोबाइल पर नेटवर्क प्रदान करने का काम करती है। आरोपियों ने पाली जिले के एक टावर से भी मशीन चोरी करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार आरोपियों में कोसाणा लवारी पीपाड़ निवासी सुरेश (25), मालावास पीपाड़ निवासी मनोहर (24) और खवासपुरा बोरूंदा निवासी सुनिल सैनी (24) शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।