PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड शहर के बड़े पुल स्थित साईं बाबा मंदिर के पास एक आवासीय कॉलोनी में गत रात्रि एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने ताले तोड़कर घर का सामान चुरा लिया। मकान मालिक परिवार सहित कुछ दिनों से शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर में घुसकर करीब 9 ताले और 7 अलमारियां तोड़ दीं।
सुबह आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने शहर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने के कारण बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। उनका मानना है कि इसी वजह से ऐसी वारदातें हो रही हैं।
मकान मालिक कीर्ति नांबियार ने बताया कि उन्हें सुबह पड़ोसियों से चोरी की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि घर पहुंचने पर ही पता चल पाएगा कि कितना सामान चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

