PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को किलकारी गूंजी। यहां ट्रेन में सवार महिला की सुरक्षित डिलीवरी हुई। डिलीवरी 108 एंबुलेंस के स्टॉफ ने करवाई।
108 पायलट फत्तूसिंह ने बताया की ट्रेन संख्या 16508 में सवार बालोतरा के आसोतरा की निवासी महिला अपने परिजनों के साथ हावेरी से जोधपुर जा रही थी। अमीरगढ़ के पास महिला को प्रसव का दर्द हुआ। जिस पर पर 108 को सूचना मिली तो ईएनटी कल्पित कलाल के साथ वह रेलवे स्टेशन पहुंचे और महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। डिलीवरी के बाद महिला और नवजात लड़की सुरक्षित है। महिला के परिजनों के कहने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।