PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -शहर के सदर थाना क्षेत्र के गिरवर पुलिस चौकी अंतर्गत आवल के खराड़ी फली में शुक्रवार सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला शौच के लिए गई थी, तभी पास के खेत की बाड़ में आए करंट की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया।
पुलिस ने मृतका की पहचान आवल के खराड़ीफली निवासी मीना गरासिया के रूप में की है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

