
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में एक किसान पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। किसान ने खेत में अकेले बैठे युवक युवती को टोका था। इसी बात पर आवेश में आकर युवक ने हमला कर दिया। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
किसान भंवरलाल मीणा अपनी पत्नी के साथ कुएं के पास खेत में बाड़ लगाने का काम कर रहा था। उसी दौरान उसने देखा कि खेत के किनारे एक युवक-युवती बैठे हुए हैं। भंवरलाल ने जब युवक को इस बारे में टोका, तो वह आवेश में आ गया।
युवक ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और भवरलाल के सीने, पीठ और मुंह पर वार कर दिए। भवरलाल की पत्नी के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल किसान को तुरंत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव भी अस्पताल पहुंचे और घायल की स्थिति की जानकारी ली।


