PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल ने दिया 2025 के बजट पर बयान
आज 2025 के केंद्रीय बजट को लेकर नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल ने मीडिया से बात की और बजट की प्रमुख घोषणाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मनीष सिंहल ने कहा कि इस बजट में देश के विकास के लिए कई सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा, “कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सृजन के लिए केन्द्रीय सरकार ने कुछ अहम योजनाओं का एलान किया है, जो निश्चित तौर पर समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। किसानों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का पैकेज और रोजगार के नए अवसरों की घोषणाएँ सराहनीय हैं।”
मनीष सिंहल ने इस बात पर भी जोर दिया कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारी निवेश की बात की गई है, जो स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जाने से राज्य और नगर स्तर पर भी विकास कार्य तेज होंगे।
सिंहल ने अंत में कहा, “इस बजट से नागरिकों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि देश के समग्र विकास में भी तेजी आएगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।”
