PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-गिरवर के भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गिरवर पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की मांग की है। ये मांग मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की संगठनात्मक बैठक के दौरान की गई।
गणेश बंजारा ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आबूरोड़ सदर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली गिरवर चौकी को थाने में अपग्रेड करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त, बंजारा ने क्यारियां गांव में बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नई जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्वीकृत करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़, रामलाल रणोरा, सियावा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह डाबी और भाखर अध्यक्ष दशरथ सिंह राव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
