PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबू रोड शहर के रीको थाना क्षेत्र में सांतपुर के निकट रविवार शाम एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम सांतपुर के पास एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रीको पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल को चिकित्सालय पहुंचाया।
चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था। हालांकि, रेफर किए जाने के बाद बीच रास्ते में एम्बुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान दिनेश पुत्र वीरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है।
