PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/खिमा राम मेवाडा
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट एवं सम्पति सम्बंधी वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम विशेष टीम ने दिनांक 28-11-2025 को मावल में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किये गये है।
घटना का विवरणः-दिनांक 29-11-2025 को प्रार्थी शैलेषकुमार पुत्र दानाभाई जाति मकवानी
निवासी नंदासन मेहसाणा गुजरात ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28-11-2025 को शाम के आठ बजे मैं मावल हाईवे से वीरबापसी मंदिर की तरफ जा रहा था, ढलान से पहले दो अलग-अलग मोटरसाईकिल पर चार लोग आये और मुझे घेरकर मेरे साथ मारपीट करके मेरा मोबाईल, चैन, अंगुठी, घड़ी आदि सामान लूटकर लेकर भाग गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-पुलिस अधीक्षक सिरोही ने लूट की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए वारदात का शीघ्र
खुलासा करने के लिए थानाधिकारी आबूरोड रीको के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये गये। घटनास्थल के आसपास व मुल्जिमान के आने व भागने के सम्भावित रास्तों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक गये। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। आरोपियों की तलाश हेतु मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया जाकर आसूचना संकलित की गई। अलग-अलग स्थानों से तकनीकी डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार सफल प्रयास करते हुए वारदात का खुलासा कर घटना करने वालें चार मुल्जिमों को बापर्दा गिरफ्ता किये गये है। जिनसे अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
नाम पता मुल्जिमान-
1. मुकेशकुमार पुत्र भारमाजी जाति गरासिया उम्र 21 साल निवासी खापा पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात
2. मुकेश पुत्र कालाभाई जाति गरासिया उम्र 18 साल निवासी खापा पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात
3. अशोक भाई पुत्र रमेश भाई जाति गरासिया उम्र 23 साल निवासी खापा पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात
4. नरेश भाई पुत्र चमनभाई जाति गरासिया उम्र 23 साल निवासी खापा पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2 प्रमोदकुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. भवानीसिंह कानि. न. 790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. जंयतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. नेनाराम कानि. न. 116 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. मुकेश कानि.न.691 पुलिस थाना आबूरोड रीको
8. प्रवीणसिंह कानि.न.351 पुलिस थाना आबूरोड रीको
9. पवनसिंह कानि.न.266 पुलिस थाना आबूरोड रीको
10. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
