PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। आबूरोड़ में लोधा समाज के द्वारा भुजरिया पर्व बनाया गया
लोधा समाज अध्यक्ष राजू भाई लोधा ने बताया कि यह पर्व अच्छी बारिश, अच्छी फसल और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना के लिए बनाया जाता है। तकरीबन एक सप्ताह पूर्व गेहूं बोया जाता है फिर गेहूं के पौधे उग आते हैं, जिन्हें भुजरियां कहा जाता है। फिर रक्षाबंधन वाले दिन सभी समाज बंधु अम्बे माता चौक पर एकत्रित होते वहां पर महिलाओं द्वारा इनकी पूजा-अर्चना की जाती फिर ढोल नगाड़े के साथ जलूस के रूप आदा उदल गाते हुए बनास नदी पहुंचकर भुजरिया विसर्जित किया गया।
इस मौके पर लोधा समाज अध्यक्ष राजू भाई लोधा, प्रकाश भाई लोधा, महेश सिंह,राजु भाई, प्रेम सिंह लोधा, विशाल, अजय भाई, सुरेश कुमार गणपत लाल, मयूर, धर्मेंद्र, सागर भाई, सतीश, रवि लोधा, बाबू भाई लोधा सहित अन्य लोधा समाज बंधु भी उपस्थित रहे।