PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सदर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता बलवंतराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री ममता की शादी एक साल पहले अमीरगढ़ में हुई थी और वह अपने पीहर मुदरला में रह रही थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण 30 सितंबर को कीटनाशक पी लिया।
तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका ममता के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है। वहीं मामले की जांच एसडीएम माउंट द्वारा की जा रही है।