PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-आबूरोड में शुक्रवार को गुरुद्वारे के सामने स्थित खुले मुख्य नाले में एक बुजुर्ग साइकिल समेत गर गया। नाले की गहराई अधिक होने के कारण वे डूबने लगा, लेकिन आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों की सूझबूझ से उन्हें बचा लिया गया। हादसे में बुजुर्ग के हाथ और पैरों में चोटें आईं।
लोगों का कहना है कि ये नाला पिछले 6 महीने से खुला पड़ा है, जब इसे सफाई के लिए खोला गया था। तब से न तो इसकी सफाई की गई और न ही इसे ढका गया। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों के अनुसार, इस खुले नाले में पहले भी कई वाहन चालक और पैदल यात्री गिर चुके हैं।
उन्होंने कई बार नगर पालिका अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शहरवासियों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है।
लोगों का कहना है कि नगर पालिका की यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है। आम नागरिकों को प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है।