PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में खेत से मोटर और केबल चोरी का मामला सामने आया है। सवेरे किसान जब खेत में पहुंचा तो सामान गायब मिला। मामला थाना क्षेत्र के कारोली गांव में गुरुवार रात का है।
पीड़ित नाथूसिंह ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें नाथूसिंह ने बताया कि शुक्रवार सवेरे जब वो खेत पर पहुंचा तो उसके कुएं से सामान गायब मिला। अच्छे से जांच करने पर खेत से मोटर और केबल चोरी का पता चला।
पीड़ित ने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। नाथू सिंह ने बताया कि ये पहली बार नहीं है; उनके कुएं से पहले भी मोटर और केबल चोरी हो चुके हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
