PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 71 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात की है। पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी, तभी उन्हें खड़ा शराब के ठेके के पास एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। पुलिस को गाड़ी में अवैध शराब होने का संदेह हुआ।
संदिग्ध बोलेरो के वहां से निकलने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और उसे रुकवाया। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। पुलिस को देखते ही उनमें से एक युवक मौके से भागने में सफल रहा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 71 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने इस मामले में हेमेंद्र सिंह उर्फ सिक्सा पुत्र बने सिंह (निवासी जोधपुर) और पूनम सिंह पुत्र जेठमाल सिंह (निवासी बीकानेर) को गिरफ्तार किया है। फरार हुए आरोपी की पहचान भारत सिंह उर्फ बका के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
