PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड पैसे की लेनदेन की बात को लेकर पिता की हत्या करने के मामले में आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रीको थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि गुरुवार दोपहर रीको थाना क्षेत्र के करोई फली निवासी अजय शर्मा पुत्र राघव शर्मा की पैसे के लेनदेन की बात को लेकर अजय शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा ने शराब के नशे में पिता की फर्श पर पटक कर हत्या कर दी थी।
मृतक के बड़े पुत्र मुकेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया की वह रोज की तरह सुबह घर से फर्नीचर की दुकान पर काम करने गया था। दोपहर के समय उसके दोस्त ऑटो चालक ने कॉल कर बताया की पिता और मां के साथ उसके भाई राकेश ने मारपीट की है। इस पर वह घर गया और टैक्सी में माता पिता को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने पिता को मृत घोषित कर दिया और मां का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राकेश पैसे की बात को लेकर घर पर पिता अजय शर्मा से विवाद कर रहा था। पैसे ना देने पर राकेश ने पिता के सिर को फर्श पर पटका और उन्हें मार डाला।
परिवादी की रिपोर्ट पर रीको थाना पुलिस ने हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया है। हत्या करने वाले आरोपी राकेश शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी बिहार हाल निवासी करोई फली आबूरोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। घटना के बाद मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।