PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर के गांधीनगर इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में एक शिक्षक के घर से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ित शिक्षक अमजद खान का परिवार जोधपुर में रिश्तेदार के बीमार होने पर उनसे मिलने गया था। जब वे रात करीब 1 बजे घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अमजद खान ने बताया कि उनकी शादी महज तीन महीने पहले हुई थी। चोर उनकी अलमारी से करीब 12 तोला सोने के गहने, कुछ चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपए की नगदी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
चिंताजनक बात यह है कि इससे एक दिन पहले ही गांधीनगर क्षेत्र में तीन अन्य घरों में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।