PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 04 पिस्टल, 03 मैग्जीन व 12 राउण्ड किए बरामद अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में सुरेश चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2024 को बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 04 पिस्टल, 03 मैग्जीन एवं 12 राउण्ड बरामद किये है।
घटना विवरणः पुलिस द्वारा थाना आबुपर्वत के मारपीट एवं उद्धापन संबंधी मुकदमा नं. 95/2024 में अभियुक्त हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर राहुल एवं उसके साथी दीपेश को गिरफ्तार किया था जिसमें अनुसंधान के दौरान इन दोनों अपराधियों के सोशल मिडिया अकाउंट से तथा मुखबीर तंत्र की सूचना के अनुसार इनके पास अवैध हथियारों की खेप आने तथा कोई बड़ी वारदात करने की जानकारी मिली, इस आधार पर राजाराम हैडकानि. 354 के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 पिस्टल, 03 मैग्जीन एवं 12 राउण्ड बरामद किये है एवं प्रकरण संख्या 101 दिनांक 13.10.2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है, अभियुक्त राहुल के विरूद्ध कुल 12 प्रकरण दर्ज है एव उसके सहयोगी दिपेश के विरूद्ध 04 प्रकरण दर्ज होकर राहुल आले दर्जे का हार्डकोर अपराधी है तथा लूटपाट, डकैती एवं अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है। अभियुक्त राहुल पर ज्वेलरी शॉप में सोने की डकैती करने एवं पुलिस पर फायरिंग करने के भी प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 राहुल पुत्र अशोक कुमार जाति वाल्मिकी उम्र 27 वर्ष निवासी गोरा छपरा हाल बापू बस्ती देलवाड़ा पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही। (हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर)
2 दीपेश उर्फ वंश पुत्र मनोहरलाल जाति बैरवा उम्र 34 वर्ष निवासी बापू बस्ती देलवाड़ा, पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 राजाराम हैडकानि नं 354 अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत।
2 दलाराम कानि नं 418, पुलिस थाना आबूपर्वत ।
3 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत।
4 बाबू सिंह कानि नं 330 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
5 महेन्द्र सिंह कानि नं 854 पुलिस थाना आबूपर्वत।
6 ओमाराम कानि नं 857 पुलिस थाना आबूपर्वत।
7 मोहन लाल कानि नं 323 पुलिस थाना आबूपर्वत।